अमृतसर. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुनाम ऊधम सिंह वाला के नजदीकी गांव जगतपुरा में खाद्य उत्पाद बनाने वाली एक फैक्ट्री में औचक छापेमारी कर सैंपलिंग के बाद फैक्ट्री के गोदाम को सील कर दिया है. जिला पुलिस के सहयोग से की गई इस छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे मुरब्बा, आंवला कैंडी, चेरी आदि खाद्य उत्पादों के चार नमूने एकत्र किए.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलजीत सिंह ने बताया कि एक नागरिक ने नाम न बताने की शर्त पर शिकायत की थी कि सुनाम ऊधम सिंह वाला के जगतपुरा गांव में स्थित एक निजी फैक्ट्री में गैर मानक तरीके से खाद्य सामग्री तैयार की जा रही है.
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए गए और इन नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया. उन्होंने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट आने तक फैक्ट्री के गोदामों को सील करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है. थाना सिटी सुनाम के एसएचओ सुखदीप सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य के नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरा सहयोग दिया गया है और अगर इन सैंपलों की रिपोर्ट खराब आती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी चरणजीत सिंह और चौकी प्रभारी दविंदर सिंह भी मौजूद थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक