सत्यपाल राजपूत, रायपुर। जिले में फिर एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं. नए मरीज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी है, जो तिल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है. मरीज स्वास्थ्य केंद्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर है.
इधर, माना कोविड अस्पताल से चार कोरोना मरीज़ ठीक हुआ है. जिसे आज डिस्चार्ज किया गया है. इन मरीजों को 10 दिन पहले भर्ती किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि डिस्चार्ज चारों मरीज माना बस्ती के निवासी है. सभी की ट्रेवल्स हिस्ट्री मिली थी.
बता दें कि राजधानी में अब तक 77 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं अभी 72 एक्टिव केस है और एक मरीज की मौत हुई है.