Job Alert: स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संवर्ग में 8,256 और मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी संवर्ग में 5,142 पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां राजस्थान के लिए की जाएंगी. इसके तहत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी), जयपुर ने 13,398 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंट असिस्टेंट जैसे पद भरे जाएंगे। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा. अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं. 

अगर आप इन पदों में से किसी के लिए योग्य हैं, तो आपको 19 मार्च 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन में देरी न करें, यह मौका हाथ से जाने न पाए!

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कुल पद : 8,256
  • सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, पद : 2,634

योग्यता : सामुदायिक स्वास्थ्य में बीएससी डिग्री हो. या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो.

मानदेय : 18,900 रुपये

नर्स, पद : 1,941

  • योग्यता : 12वीं पास हो. जीएनएम में डिप्लोमा किया हो.
  • मानदेय : 18,900 रुपये

खंड कार्यक्रम अधिकारी, पद : 53

योग्यता : एमबीए या मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हो. या सोशल वर्क/पब्लिक हेल्थ या ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर हो. कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्टग्रेजुएशन डिप्लोमा किया हो. संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो.

मानदेय : 16,900 रुपये

डाटा एंट्री ऑपरेटर, पद : 177

योग्यता : स्नातक हो. पीजीडीसीए/ए या बी लेवल डिप्लोमा हो. हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो.

मानदेय : 13,150 रुपये

प्रोग्राम असिस्टेंट एवं जू.प्रोग्राम असिस्टेंट, पद : 146

  • योग्यता : स्नातक की डिग्री हो. कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा या ओ लेवल/ ए लेवल सर्टिफिकेट हो. संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो. हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो.
  • मानदेय : 10,400 रुपये

अकाउंट असिस्टेंट, पद : 272

  • योग्यता : बीकॉम हो या सीए (इंटर)/ कंपनी सेक्रेटरी (इंटर) हो. संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो.
  • मानदेय : 16,900 रुपये

फार्मा असिस्टेंट, पद : 499

  • योग्यता : फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा हो.
  • मानदेय : 16,900 रुपये

सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर, पद : 565

  • योग्यता : स्नातक हो. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट हो. संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव हो.
  • मानदेय : 11,200 रुपये

सामाजिक कार्यकर्ता, पद : 72

  • योग्यता : मनोविज्ञान/ सामाजिक कार्य/ समाजशास्त्र/ लोक प्रशासन या ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर की डिग्री हो. संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो.
  • मानदेय : 16,900 रुपये

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, पद : 44

  • योग्यता : सार्वजनिक स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर या एमबीए हो. हेल्थ मैनेजमेंट/ हॉस्पिटल मैनेजमेंट/ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन या हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर डिग्री/ डिप्लोमा हो. संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो.
  • मानदेय : 16,900 रुपये

मेडिकल लैब टेक्निशियन, पद : 414

  • योग्यता : जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास हो. मेडिकल लैब टेक्निशियन/ ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया हो.
  • मानदेय : 13,150 रुपये

कंपाउंडर आयुर्वेद, पद : 261

  • योग्यता : आयुर्वेद नर्सिग में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो. या आयुर्वेद नर्सिग में बीएससी की डिग्री हो. इटर्नशिप की हो.
  • मानदेय : 16,900 रुपये

पब्लिक हेल्थ केयर नर्स, पद : 102

  • योग्यता : बीएससी नर्सिंग की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो.
  • मानदेय : 18,900 रुपये

रिहैबिलिटेशन वर्कर, पद : 633

  • योग्यता : फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री हो. या कम्युनिटी बेस्ड रिहैबिलिटेशन में डिप्लोमा किया हो.
  • मानदेय : 13,150 रुपये

नर्सिंग प्रशिक्षक, पद : 56

  • योग्यता : बीएससी नर्सिंग की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो.
  • मानदेय : 22150 रुपये

ऑडियोलॉजिस्ट, पद : 42

  • योग्यता : ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में डिग्री/ डिप्लोमा हो. या स्पीच एंड हियरिंग में बीएससी की डिग्री हो.
  • मानदेय : 18,900 रुपये

साइकेट्रिक केयर नर्स, पद : 49

  • योग्यता : साइकेट्रिक नर्सिंग में डिग्री/ डिप्लोमा हो.
  • मानदेय : 18,900 रुपये

फिजियोथेरेपिस्ट असिस्टेंट, पद : 58

  • योग्यता : फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा हो.
  • मानदेय : 18,900 रुपये

सीनियर काउंसलर, पद : 40

  • योग्यता : सामाजिक कार्य/ समाज शास्त्र/ लोक प्रशासन/ मनोविज्ञान या गृह विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हो.
  • मानदेय : 16,900 रुपये

बायोमेडिकल इंजीनियर, पद : 35

  • योग्यता : बायोमेडिकल/ मेकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच में बीई/बीटेक हो. संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो.
  • मानदेय : 16,900 रुपये

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पद : 159

  • योग्यता : 12वीं पास हो. साथ ही एनएनएम का कोर्स किया हो.
  • मानदेय : 13,150 रुपये

नर्सिंग इंचार्ज, पद : 04

  • योग्यता : बीएससी नर्सिंग की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो.
  • मानदेय : 18,900 रुपये

मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी, कुल पद : 5,142

नर्स ग्रेड-2, पद : 4,466

  • योग्यता : 12वीं पास हो. जीएनएम का कोर्स किया हो.
  • मानदेय : 18,900 रुपये

लैब टेक्निशियन, पद : 321

  • योग्यता : जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास हो. मेडिकल लैब टेक्निशियन/ ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया हो.
  • मानदेय : 13,150 रुपये

मेडिकल सोशल वर्कर, पद : 60

  • योग्यता : मनोविज्ञान/ सामाजिक कार्य/ समाज शास्त्रत्त्/ लोक प्रशासन या ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर की डिग्री हो. संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो.
  • मानदेय : 16,900 रुपये

नर्सिंग ट्यूटर, पद : 240

  • योग्यता : बीएससी नर्सिंग की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो.
  • मानदेय : 22,150 रुपये

ऑडियोलॉजिस्ट/स्पीच थेरेपिस्ट, पद : 28

  • योग्यता : ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में डिग्री/ डिप्लोमा किया हो.
  • मानदेय : 18,900 रुपये

बॉयो मेडिकल इंजीनियर, पद : 13

  • योग्यता : बॉयो मेडिकल/ मेकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री हो. संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो.
  • मानदेय : 16,900 रुपये

फिजियोथेरेपिस्ट, पद : 14

  • योग्यता : 12वीं पास हो. फिजियोथेरेपिस्ट में डिप्लोमा हो.
  • मानदेय : 18,900 रुपये

आयु सीमा:

● न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो. आयु की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी.

● अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान के आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

● लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

● 600 रुपये. राजस्थान के बीसी/ईबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये.

● शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र से किया जा सकता है.

Job Alert: आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले एसएसओ आईडी बनाएं. इसके लिए वेबसाइट (https://sso.rajasthan.gov.in) पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें. इससे आईडी और पासवॉर्ड मिलेंगे.

● अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://rssb.rajasthan.gov.in/) पर जाएं. होमपेज पर ‘रिक्रुटमेंट एडवर्टाइजमेंट’पर क्लिक करें.

● नए वेब पेज पर NHM and RajMES (Contrac tual Posts) के आगे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

● नए पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा. इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें.

● होमपेज पर वापस आएं और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें. खुलने वाले पेज पर लॉगइन पर क्लिक करें.

● नए पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें और आवेदन पत्र भर लें. फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें.