कुंदन कुमार/पटना: स्वास्थ्य विभाग ने कम्युनिटी हेल्थ अफसर के पद को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी कम्युनिटी हेल्थ अफसर के पद के लिए आवेदन दे सकते हैं. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने 4500 पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन निकाला है और इन पदों पर बहाल होने वाले लोगों को ₹40000 सैलरी के रूप में दिया जाएगा.
एग्जाम का पैटर्न
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद को लेकर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट और इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. इस एग्जाम का पैटर्न भी घोषित कर दिया गया है. एग्जाम में जनरल नॉलेज से 20, रीजनिंग से 20, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 20 और टेक्निकल से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर प्रश्न 1.5 अंक का होगा. कुल 80 प्रश्न होंगे. टोटल मार्क्स 120 होगा और टेस्ट की अवधि 120 मिनट की होगी.
ऐसे करें आवेदन
आपको बता दें कि कम्युनिटी हेल्थ अफसर के पद को लेकर उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 42 से 45 वर्ष रखी गई है. अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी, जो अभ्यर्थी इस पद को लेकर आवेदन करना चाहते हैं. वह बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2025 तक रखी गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रशांत किशोर 18 मई को कल्याण बिगहा से बदलाव का हस्ताक्षर अभियान करेंगे शुरू
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें