
कुंदन कुमार, पटना. बिहार में होली से पहले बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. पटना स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूर्वी क्षेत्र पटना में कल रविवार को कुछ मुर्गियों की मौत हुई है. मुर्गियों की मौत को बर्ड फ्लू के आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है. पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है. रविवार को मेडिकल टीम और जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा वेटरनरी कॉलेज कैंपस के फार्म हाउस में 200 मुर्गा-मुर्गियों को नष्ट किया गया.
चिकन को अच्छे से पका कर खाने की अपील
मेडिकल टीम ने जिला पशुपालन कार्यालय को 200 एंटी बैक्टीरिया टैबलेट दिए हैं, जिन्हें मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण दिखने पर दिया जाएगा. इसके अलावा आईसीएआर के पटना कैंपस और इसके एक किलोमीटर के क्षेत्र को सेनीटाइज किया गया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि, बर्ड फ्लू के आशंका को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. साथ ही लोगों से चिकन को अच्छा से पका कर खाने की अपील की गई है.
पक्षियों से मनुष्यों में फैलता है H5N1 वायरस
बर्ड फ्लू (H5N1) वायरस फेफड़ों को प्रभावित करता है. यह पक्षियों से मनुष्य में फैलता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार सर्दी खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है. इसलिए जिस तरह से भारतीय कृषि अनुसंधान पूर्वी क्षेत्र पटना में कल मुर्गियों की मौत हुई है. बर्ड फ्लू के आशंका के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. मेडिकल की टीम लगातार मुर्गी के फार्म हाउस में जाकर जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गंगा स्नान करने के दौरान डूबे 3 युवक, 2 का शव बरामद, तीसरे की खोजबीन जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें