कुशीनगर. जनपद में प्राइवेट हॉस्पिटल पर हो रही मौत की शिकायत पर जनपद के हाटा तहसील क्षेत्र के अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर इन पर कार्रवाई की गई. जांच के दौरान अस्पतालों पर अनियमितता स्वास्थ्य टीम को मिली. मानक के विपरीत चल रहे इन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन जिन डाक्टरों के नाम पर हैं, वे डॉक्टर वहां कभी मौजूद नहीं रहते. ज्यादातर अप्रशिक्षित व अस्पताल संचालक द्वारा ही मरीजों का इलाज करने की बात सामने आती रहती हैं.
टीम को इन अस्पतालों पर जांच के दौरान भी डाक्टर यहां नहीं मिले. जिसके चलते इन अस्पतालों का ऑपरेशन थिएटर सील कर दिया गया तो वहीं वहां भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पताल सीचसी कसया भिजवाया गया. इन अस्पतालों पर हो रही कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ था. इस दौरान जांच टीम पर दबाव के लिए तरह-तरह के प्रयास अस्पताल संचालको द्वारा किया गया. लगातार किसी न किसी से फोन पर दबाव देने का प्रयास कर रहे थे कि कार्रवाई रोक दी जाए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सख्ती दिखाते हुए मानक के विपरीत चल रहे हैं अस्पतालों पर कार्रवाई का डंडा चलता रहा और इन अस्पताल कर्मियों की जुगत इनके सामने काम नहीं आई.
इसे भी पढ़ें – यूनिवर्सिटी परिसर में गंदा काम : छात्र-छात्रा कर रहे थे अश्लील हरकत, अब Video हो रहा है वायरल
संयुक्त टीम द्वारा हाटा नगर पालिका के पिपराइच रोड स्थित साई हॉस्पिटल, गोल्ड हॉस्पिटल और यश हॉस्पिटल को सील कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान यश हॉस्पिटल के संचालक और उनके गुर्गों द्वारा जांच टीम पर अनैतिक रूप कार्रवाई न करने का दबाव बनाया गया. इस संबंध में डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अनियमितता मिलने पर अस्पतालों के ऊपर लगातार कार्रवाई होती रहेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक