दाल-रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की एक-एक करके मौत हो गई. इससे गांव में हड़कंप मच गया. परिवार और ग्रामीणों का मानना है कि फूड प्वाइजनिंग से तीनों की मौत हुई. सबसे पहले बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत खराब हुई. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई.
कन्नौज के अटारा गांव में सोमवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की दाल-रोटी खाने के बाद मौत हो गई. सोमवर सुबह बुजुर्ग शांति देवी की अचानक तबीयत खराब हुई. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. एक घंटे बाद ही परिवार के रमेशचंद्र की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. कुछ घंटे बाद उनकी भी मौत हो गई. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. इसके कुछ देर बाद शांति देवी की तीन वर्षीय नातिन शिल्पी को भी उल्टियां होने लगीं. तिर्वा मेडिकल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी सांस उखड़ गई. एक-एक करके परिवार के तीन सदस्यों की मौत से कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें – Crime News : दो आम के लिए की हत्या, पिता और भाई ने मिलकर युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार तीनों ने सोमवार सुबह घर में बनी अरहर की दाल और रोटी खाई थी. जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी. शिल्पी के पिता सर्वेश के अनुसार खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त होने से सभी की तबीयत खराब हुई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक