![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रोहित कश्यप, मुंगेली. जिला चिकित्सालय मुंगेली में गुर्दे रोग के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है. जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होने पर मरीजों को अब बिलासपुर, रायपुर जैसे अन्य बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा. कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया और जिला चिकित्सालय में निर्मित डायलिसिस कक्ष का अवलोकन कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.
कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि, जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होने से जिले के विकास में एक कड़ी और जुड़ गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में गुर्दे रोग के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जहां 12 मरीजों का डायलिसिस किया गया है. इससे उनके लगभग 1 लाख रुपए की बचत हुई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/a5d4da72-33b2-4276-b246-2d5236cb3f93-1.jpg?w=1024)
आगे उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा शुरू होने पर गुर्दे रोग के मरीजों को बिलासपुर, रायपुर जैसे अन्य बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा. जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होने पर मरीजों की राशि और समय की बचत होगी. इस दौरान उन्होंने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंची अनुसुइया देवांगन निवासी तखतपुर और शिवरानी राजपूत निवासी जैतपुरी सम्बलपुर सहित अन्य मरीजों से सौजन्य मुलाकात कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों का संवेदनशीलता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए.
जिले में गुर्दे की समस्या से परेशान मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा जीवन दायिनी साबित हो रही है. गुर्दे की समस्या से ग्रसित मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा शुरू की गई है. अब तक 12 लोगों ने डायलिसिस की सुविधा का लाभ प्राप्त किया है. इनमें से ग्राम गीतपुरी (नवागांव चीनू) के केदार यादव और ग्राम दशरंगपुर के नागेन्द्र टण्डन के लिए भी डायलिसिस की सुविधा जीवनदायिनी साबित हुई है.
उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय मुंगेली में डायलिसिस की सुविधा होने से उन्हें गुर्दे की बीमारी से निजात मिल गया है. किडनी की समस्या से वे परेशान थे. बीमारी की हालात में गरीबी भी हावी थी. इसके बावजूद भी डायलिसिस के लिए उन्हें बिलासपुर आना जाना पड़ता था, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब जिला चिकित्सालय मुंगेली में डायलिसिस की सुविधा मिलने पर उनके द्वारा निःशुल्क डायलिसिस कराया गया है. जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने पर वे काफी खुश हैं. जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा निःशुल्क प्रारंभ होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/BeFunky-design-4-1-12.jpg?w=1024)
मुंगेली जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की पहल पर जिला अस्पताल में डायलिसिस की प्रकिया शुरू हुई है.सीएम बघेल के निर्देश पर जिलेवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है, जिससे अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ पैसों की बचत होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक