लखनऊ. छत्तीसगढ़ के कृषिमंत्री रविंद्र चौबे की हालत में सुधार हो रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी फिर से रविंद्र चौबे को देखने अस्पताल पहुंचे हैं. वे शनिवार की रात रांची से लौटने के बाद भी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल गए थे. वहां उन्होंने रविंद्र चौबे से मुलाकात की थी. चौबे के एक करीबी ने बताया है कि वे पूरी तरह होश में हैं. लोगों से बातचीत कर रहे हैं. रात को उन्होंने खिचड़ी भी खाई थी.

उनका आगे किस तरह से उपचार हो. इस पर डॉक्टर सोमवार को फैसला करेंगे. माना जा रहा है कि ह्रदय के उपचार के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि चौबे के प्लेटलेट्स भी बढ़ रहे हैं. हालांकि उनके किडनी से ठीक से काम करना शुरु नहीं किया है. डॉक्टर नज़र बनाए हुए हैं. आज उनका डायलिसिस किया जाएगा.

चौबे के पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि चौबे की हालत में सुधार आने के बाद उन्हें दिल्ली शिफ्ट कराया जाएगा.

गौरतलब है कि रविंद्र चौबे को उत्तर प्रदेश में पार्टी के चुनाव के दौरान अटैक आया था. शुरु में ख़बर आई कि ये बड़ा अटैक है. लेकिन बाद में पता चला कि ये माइनर अटैक था. उन्हें सीएम बघेल ने फौरन सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें एसजीपीजीआई में शिफ्ट किया गया था. इस बीच उनके करीब के अन्य रिश्तेदार भी लखनऊ पहुंच गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि एसजीपीजीआई चौबे को लेकर आज कोई मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकता है.