नई दिल्ली. भारत सरकार भले ही लाख दावे करती हो कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बेहतर है लेकिन हेल्थ केयर इंडेक्स की रिपोर्ट में भारत की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बेहद खराब है. देश की हालत बांग्लादेश, भूटान और नेपाल से भी बदतर है.
एक रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक हेल्थकेयर इंडेक्स की रिपोर्ट में भारत काफी पिछड़ा हुआ है. इस रिपोर्ट को ब्रिटेन के मेडिकल जर्नल द लैंसेट में प्रकाशित किया गया है. जारी की गई इस रिपोर्ट में 195 देशो का रिकॉर्ड दिखाया गया है. इस रिपोर्ट में 25 साल तक की स्वास्थ्य सेवाओं का रिकार्ड है. जो 1990 से लेकर 2015 तक के रिकॉर्ड को दर्शाता है.
रिकॉर्ड के मुताबिक भारत ने 25 साल में अपनी सोशल इकानमी को तो मजबूत कर लिया लेकिन हेल्थकेयर इंडेक्स की रिपोर्ट में भारत अभी भी पीछे है. हेल्थ केयर डिपार्टमेंट में भारत में अभी वह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया है जो उसे करना चाहिए था. हेल्थ केयर रिपोर्ट के अनुसार, हेल्थ केयर इंडेक्स में भारत की हालत 25 सालों में 30.7 फीसदी से बढ़कर 44.8 फीसदी हो गई है लेकिन अभी भी ये भारत के पड़ोसी देशों से काफी पीछे है. अन्य देशों की बात की जाए तो श्रीलंका 72.8, बांग्लादेश 51.7, भूटान 52.7, नेपाल 50.8 पर है लेकिन भारत इन देशों से काफी नीचे है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बच्चों को होने वाली मौतों के बचाव में हालत बेहद खराब रही है. भारत को इसकी रिपोर्ट में इंडेक्स रेट 14 मिला है. इसके अलावा हेल्थकेयर इंडेक्स की रिपोर्ट में भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ही सार्क देशों में आगे है. पाकिस्तान की रैंकिंग 43.1 और अफगानिस्तान की 32.5 है.