रायसेन. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कई जगहों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन तक की किल्लत है. आलम यह कि डॉक्टर-नर्स ही संक्रमित होते जा रहे हैं. स्टाफ की कमी से छोटे बड़े अस्पताल जूझ रहे हैं. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दमोह उप चुनाव में व्यस्त हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र सांची में भयावह स्थिति है.
माली ले रहा कोरोना का सैंपल
मप्र के पर्यटन स्थल सांची के सरकारी अस्पताल का हाल देखिये. यहां कोरोना जांच करने के लिए दिखाने के लिये दस्ताने वाले हाथ का यह डिब्बानुमा कांच का बॉक्स बना हुआ है. लेकिन इस बॉक्स के बाहर खड़े होकर खुले में अस्पताल का माली हल्केराम कोरोना सैंपल ले रहा है. कोरोना के खतरे से अंजान इस बेचारे को सिर्फ मास्क पहनाकर सैंपल लेने खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्टाफ के कर्मचारी कोराना पॅाजिटिव हो गए तो मुझे यह काम करना पड़ रहा है. उसने बताया कि वे यहां के माली है.
आधे स्टाफ और उनके परिजन कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि सांची प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का इलाका है. यहां की इंचार्ज बीएमओ बता रही हैं कि हमने इस माली को ट्रेंड कर दिया है. आधे स्टाफ और उनके परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. काम तो बंद नहीं कर सकते है. इसलिए अन्य लोगों को भी ट्रेनिंग दे दी है. कभी कभी ऐसी दिक्कतें आ जाती है.
मरीजों का आंकड़ा 3 हजार पार
डॉ राजश्री तिडके, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, सांची ने बताया कि जिले में प्रतिदिन सवा सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. अब तक 500 से ज्यादा मरीज कोविड सेंटर में इलाज करा रहे हैं. 50 मौते हो चुकी हैं और मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार है.