मोगा, पंजाब। पंजाब सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर में सुधार करते हुए मोगा शहर में माई दौलता मातृ एवं शिशु अस्पताल का लोकार्पण किया. करीब 8 साल पहले इसकी आधारशिला रखी गई थी. इस गायनी वार्ड का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने उद्घाटन किया.

5 करोड़ 48 लाख की लागत में बना अस्पताल

इस अवसर पर मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि 50 बिस्तरों की क्षमता वाले माई दौलता प्रसूति एवं शिशु अस्पताल का निर्माण 5 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से हुआ है और ये हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. राज्य भर में ऐसे 29 अस्पताल पूरे हो चुके हैं, जबकि 8 अस्पतालों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि इस साल 7 और अस्पताल भी शुरू किए जाएंगे.

पंजाब में पिछले 24 घंटे में मिले 44 कोरोना मरीज, देश में 30,570 नए केस

ग्रामीण इलाके के लोगों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा

उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए एमसीएच के अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एचडब्ल्यूसी के सफल कामकाज को देखने के बाद इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3,000 कर दी जाएगी, जिन्हें 31 मार्च 2022 से पहले शुरू कर दिया जाएगा.

विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती अभी भी जारी

 

स्वास्थ्य विभाग में की गई भर्तियों की जानकारी साझा करते हुए बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने साढ़े चार साल के दौरान 13,000 से अधिक मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की है. हालांकि विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती अभी भी जारी है. सभी सरकारी अस्पतालों को और मजबूत करने के लिए जल्द ही 600 और डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है.

पंजाब: जलालाबाद में चलती बाइक का पेट्रोल टैंक फटा, धमाके में सवार के उड़े चिथड़े

स्वास्थ्य सुविधाओं में पंजाब के आगे दिल्ली मॉडल भी फेल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य मॉडल विफल साबित हुआ है. पंजाब में दूसरे राज्यों के 5 हजार 500 कोरोना मरीजों का इलाज किया गया, जिनमें से 80 फीसदी दिल्ली के थे, जिन्हें राष्ट्रीय राजधानी में इलाज की सुविधा नहीं मिली. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सहित कोई भी राज्य सार्वजनिक सुविधाओं के मामले में पंजाब की बराबरी नहीं कर सकता.

Incessant Rains Wreak Havoc in State; SDRF Engaged

उन्होंने महामारी के दौरान सरकारी डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों द्वारा निभाए गए कर्तव्यों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि मोगा में आयुष अस्पताल अगले दो महीनों में शुरू कर दिया जाएगा.

SpaceX Sends First All-Civilians Crew into Space

विधायक डॉ. हरजोत कमल ने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का स्वागत किया और उन्हें अस्पताल और विधानसभा क्षेत्र की जरूरतों से अवगत कराया. कार्यक्रम के अंत में उनके नेतृत्व में मुख्य अतिथि का अभिनंदन भी किया गया. इस मौके पर हरजोत कमल विधायक मोगा, दर्शन सिंह बराड़ विधायक बाघापुराना, सुखजीत सिंह काका लोहगढ़ विधायक धर्मकोट, संदीप हंस डिप्टी कमिश्नर, धरुमन एच निंबाले एसएसपी, नितिका भल्ला मेयर नगर निगम, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन विनोद बंसल मौजूद रहे.