झारखंड से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का एक इंस्टाग्राम रील रांची के पारस अस्पताल का ‘निरीक्षण’ करते वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कृष के साथ एक बॉडीगार्ड और उनके कुछ दोस्त भी दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही विपक्ष मंत्री अंसारी के ऊपर लगातार हमलावर है. बीजेपी ने सवाल किया है कि, कृष किस अधिकार से अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंचे थे.
‘हम जिहादी हैं, हमें जिहाद में जीना है…,’ बांग्लादेश में मस्जिद से लेकर सड़कों तक नारे लगा रहे आतंकी, देखें वीडियो
मंत्री जी बोले- बेटे ने नहीं किया कोई गलत काम
वीडियो में वे मरीजों से बातचीत करते हैं और उनकी समस्याएं सुनते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, वायरल रील में कृष अंसारी को रांची स्थित मंत्री आवास में आम लोगों की समस्याएं सुनते हुए भी दिखाया गया है. इस रील के सोशल मीडिया पर सामने आते ही सियासी हलचल मच गई.
विपक्ष ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि मंत्री का बेटा किस अधिकार से अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है? हालांकि विवाद बढ़ता देख कृष अंसारी ने वह पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दिया है. मामले पर सफाई देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि कृष अंसारी ने किसी भी तरह का गलत कार्य नहीं किया.
कल से मॉनसून सत्र : आपसी सहमति बनाने दिल्ली में चल रही सर्वदलीय बैठक खत्म, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद रिजिजू बोले- ‘सदन चलाना सबकी जिम्मेदारी’
मंत्री ने किया बेटे का बचाव
मंत्री ने बताया कि कृष अपने एक शिक्षक की तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में मिलने गया था. वहां कुछ आदिवासी मरीज भी थे, जिनकी मदद करने के उद्देश्य से वह वहां रुका. मंत्री ने कहा कि इसमें भलाई का काम हुआ है, इसमें कोई गलती नहीं. बीजेपी जानबूझकर इस मुद्दे को तूल दे रही है.
अगर कोई मदद करता है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए, आलोचना नहीं. फिलहाल बीजेपी ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. पार्टी नेताओं का कहना है कि संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री के बेटे को इस तरह सरकारी संस्थानों का निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है. यह न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन है बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का भी मामला बनता है.
‘मुंबई में रहना है तो मराठी बोलो वरना बाहर जाओ’, लोकल ट्रेन में सीट के लिए भिड़ीं महिलाएं, देखें वीडियो
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक