सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया है. वर्तमान स्थिति में 12000 टेस्टिंग के लक्ष्य पर 8000 टेस्टिंग ही पूरी हो पाई हैं. टेस्ट में उपयोग होने वाले सामान की अनुपलब्धता पर भी गंभीरता दिखाई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में एकमात्र कंपनी है जो इनका निर्माण और सप्लाई करती है. आरटीपीसीआर समेत अन्य पद्धति से हो रहे टेस्टिंग के लिए एक लैब के लिए 1000 टेस्ट प्रतिदिन का टारगेट दिया गया है. इस लिहाज से 7 लैबों में 7000 आरटीपीसीआर पद्धति से, 10000 टेस्ट एंटीजेन पद्धति से और 3 से 4 हजार ट्रू नेट पद्धति से टेस्ट किए जाएंगे. कोरोना पर नियंत्रण के लिए हमारे लैबकर्मियों को 3 शिफ्ट में कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि कल रायपुर में 800 टेस्ट में से 250 पॉजिटिव मिले हैं, 25% की इस रेट पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है.