सुप्रिया पांडेय, रायपुर। क्या मोहन भागवत या संघी वंदेमातरम गाते हैं? भूपेश बघेल के इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल संघ का गीत गा रहे यह अच्छी बात है. उन्हें हर सुबह ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ गाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Triple Murder: स्क्रैप कारोबारी समेत 3 की फार्महाउस में मिली लाश, करोड़पति बनने कर रहे थे तांत्रिक पूजा…

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कहा कि अगर मोहन भागवत से वंदेमातरम सुनना है, तो उनके पास जाएं. संघ की शाखा में जाकर प्रार्थना सीखना चाहिए. हर भारतीय को संघ की शाखा में जाना चाहिए. वंदेमातरम के पदों को काटने का काम तो कांग्रेस ने किया. कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगना चाहिए.

वहीं NEET UG सीट को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के पत्र पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का पत्र लिखना पुरानी परंपरा है. स्टेट कोटा को सेंट्रल और स्टेट में मर्ज करने का आदेश दिया था. हमने कोर्ट में अपील की, अपील स्वीकार हो गई है. उच्च न्यायालय का फैसला आने तक हमने आदेश पर रोक लगा दी है. उम्मीद है राज्य का पूरा 50% कोटा वापस मिलेगा.

वहीं धान के चावल को सेंट्रल पूल में जमा करने पर निर्णय जल्द लेने की बात कहते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि स्टेट और सेंट्रल पूल के लिए जितना चावल चाहिए, उस पर मंत्रिमंडल उप समिति फैसला लेगी. समय पर धान निपटान हो सके, इसलिए बैठक में निर्णय होगा.

बस्तर ओलंपिक को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस को समाज के मुद्दों की समझ नहीं है. नक्सलवाद समाप्त हो रहा है, उन्हें इसका स्वागत करना चाहिए. नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जो पहले नक्सलवाद से जुड़े थे, अब वे पुनर्वास योजना का लाभ उठा रहे है. ऐसे लोग बस्तर ओलंपिक का खेल खेलेंगे तो इसमें आपत्ति नहीं होनी चाहिए. यह सकारात्मक पहल है. हम लोगों से अपील करेंगे वे बस्तर ओलंपिक खेल देखने आए.