सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एनएचएम के संविदा कर्मियों को आश्वस्त किया कि उन्हें 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ निश्चित रूप से दिया जाएगा. इसके साथ ही मंत्री ने अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन करने के निर्देश एनएचएम एमडी को दिया है. इसे भी पढ़ें : अश्लील सामग्री परोसने वाले 18 OTT प्लेटफार्म ब्लॉक, वेबसाइट, एप्स और सोशल मीडिया हैंडल पर भी सरकार की सख्ती…

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की महिला पदाधिकारियों ने मुलाकात कर 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने ज्ञापन पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया कि 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों को दिलाये जाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है.

इसे भी पढ़ें : Mathura Lok Sabha Elections 2024: मथुरा लोकसभा सीट का स्वभाव भी श्रीकृष्ण की तरह है चंचल… जब अटल बिहारी की जमानत हो गई थी जब्त

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों को निश्चित तौर पर इसका लाभ दिलाया जाएगा. छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के महिला पदाधिकारियों के ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रबंध संचालक जगदीश सोनकर को निर्देशित किया.

इसे भी पढ़ें : CG NEWS : स्कूल में खसरे का बढ़ा खतरा, 14 बच्चे पाए गए संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, स्कूलों में अलर्ट जारी

इस अवसर पर कर्मचारी संघ की महिला पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि तमिलनाडु और मणिपुर में एनएचएम संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया गया है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने एनएचएम एमडी को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.