कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बीपीएससी के छात्रों की मांग पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार गंभीरता से छात्रों की बातों को सुन रही है. मुख्य सचिव से छात्रों की मुलाकात हुई है. सही फैसला छात्र हित में जो होगा वह लिया जाएगा. 

‘विपक्ष कर रही है राजनीति’ 

वहीं, उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है, लेकिन विपक्ष को इससे कोई फायदा नहीं होगा. सरकार इस मामले को गंभीरता से देख रही है. मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों से मुलाकात भी किया है और आगे भी उन लोगों से संवाद जारी रहेगा. सरकार अपने स्तर से इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC के छात्रों के धरना को लेकर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कह दी यह बड़ी बात