कुंदन कुमार, पटना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 228 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इसमें 30 ऑर्थोपेडिक सर्जन, 27 जनरल सर्जन, 25 एमडी मेडिसिन, 17 ऑपथर्मोलॉजिस्ट, 55 ऑब्स्ट्रिशियन/ गाइनेकोलॉजिस्ट, और 38 पीडियाट्रिशियन, 13 ईएनटी सर्जन, 3 डर्मेटोलॉजिस्ट और 8 एनीस्थिटिस्टिक को नियुक्ति पत्र दिया गया है. ये विशेषज्ञ चिकित्सक सभी 38 जिलों में पदस्थापित होंगे. विभाग की ओर से सभी चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र के साथ एक लैपटॉप दिया गया है.
3 महीने के अंदर होंगी 41,000 नियुक्तियां
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि, एनएचएम के तहत आने वाले 15 दिनों में 722 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र और दिया जाना है. स्वास्थ्य विभाग में 41000 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए हैं, जिसमें 8500 से अधिक चिकित्सकों की संख्या है. उन्होंने कहा कि, आने वाले 3 महीने के अंदर बिहार में और 41000 नियुक्तियां होंगी.
दवाई पहुंचाने में बिहार टॉप पर
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि, अलग-अलग विभागों में सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होने वाली है. सरकारी अस्पतालों में दवाई पहुंचाने में बिहार टॉप पर है. टीकाकरण अभियान में बिहार टॉपर है. आयुष्मान कार्ड बनाने में देश में बिहार तीसरे नंबर पर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए कल्कि करें