विकास कुमार, सहरसा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे आज शुक्रवार (16 मई) को सहरसा पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के रहुआ तुलसियाही में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ 29 लाख की लागत से निर्माण हुए तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही तीन करोड़ 85 लाख की लागत से बनने वाले 9 निर्माणाधीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की आधारशिला रखी.

4 महीने में तैयार हो जाएगा 9 निर्माणाधीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि, इतनी योजनाओं का उद्घाटन ओर शिलान्यास अक्सर जिला मुख्यालय से ही किया जाता था. लेकिन मैंने इसे ग्रामीण क्षेत्र में ही करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बन रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चार माह में बन कर तैयार हो जायेगा.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इसे आरोग्य मंदिर कहते है. मौके पर विधायक डॉ आलोक रंजन, गूंजेश्वर साह, डीएम वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा, डीपीएम विनय रंजन सहित अन्य मौजूद थे.

राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर कसा तंज

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को सुनने वाला कोई नहीं है. उनके कार्यक्रम में 40 से 50 आदमी रहता है. उनके पास कोई जन समूह नहीं है. वो जब बेगूसराय आते हैं. तब जो देश के जो नेता टुकड़े-टुकड़े करने का नारा देते हैं, उनके साथ घूमते हैं. ये ऐसे हैं, जो विदेश में जाकर भारत का अपमान कराने वाला बयान देते हैं. ऐसे नेता को क्या कहा जाय. उनके पास अब कुछ नहीं है. जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष आते हैं. उसके सभा में 40 से 50 आदमी रहते हैं. उनका अब कुछ नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पहुंचा बिहार के एक और लाल का पार्थीव शरीर, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मीसा भारती समेत अन्य ने शहीद मनीष कुमार को दी अंतिम श्रद्धांजलि