कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राजद सुप्रीमो पर जमकर हमला बोला है. आज सोमवार (27 जनवरी) को पटना में उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, लालू प्रसाद यादव के सरकार में किस तरीके से अपराधियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था. मीडिया के पास आज भी वह वीडियो है. किस तरीके से बिहार में अपराधियों का तांडव चलता था और अपराधियों का महिमा मंडल किया जाता था, उस समय जो अपराध से पीड़ित था. वह मुख्यमंत्री के घर के बाहर गेट के सामने गिड़गिड़ाता था.
मुख्यमंत्री के दरवाजे गुहार लगाते थे आरोप
मंगल पांडे ने कहा कि, उस समय जिनके घर में अपहरण हो जाता था. वह भी गुहार लगाने के लिए मुख्यमंत्री के दरवाजे के बाहर खड़ा होकर रोने लगता था. उनकी सरकार में, जो अपराधी होते थे. उनकी पार्टी में आकर राजनीति करते थे, जो समाज में आतंक पैदा करते थे. वह उनके शरण में चले जाते थे और उनकी पार्टी के द्वारा राजनीति करते थे.
उन्होंने कहा कि, यह उस समय का इतिहास रहा है. लालू और राबड़ी के कार्यकाल में बिहार में यही सब हुआ करता था, जो उत्तराखंड में UCC जो लागू किया गया है. वहां के सिर्फ नेतृत्व ने सोच समझ कर लागू किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें