कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पटना में हुए एनकाउंटर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि, अपराध करके कोई बच नहीं सकता है, जो कानूनी कार्रवाई है। वह की जाएगी सरकार बार-बार कह रही है। अपराध करने वाले अपराध करना छोड़ दे या बिहार छोड़ दे। नहीं तो पुलिस कानून के तहत अपनी कार्रवाई करेगी और वह कार्रवाई हो रही है।
राजद में सामने आई बगावत
वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी द्वारा तेजस्वी के चुनाव के हार के बाद बिहार छोड़ देने पर सवाल खड़ा करने पर कहा कि, राजद के अंदर जो लड़ाई है। वह बाहर दिखने लगी है, नेता के खिलाफ जो बगावत है। वह दिखने लगा है परिवार में बगावत सामने आ चुकी है। पार्टी की भी बगावत अब सामने आ जाएगी।
7400 HIV मरीज मिलने पर कही ये बात
सीतामढ़ी में 7400 से अधिक एड्स मरीज के मामले सामने आने के विषय पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इस संदर्भ में मैंने निर्देश दिया है। इस मामले की जांच करें कि क्या कुछ मामला है?
400 छोटे बच्चे भी आए चपेट में
बता दें कि सीतामढ़ी में HIV पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 7,400 के करीब पहुंच गई है। इस डराने वाले आकड़े ने पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। यह स्थिति न सिर्फ जिले बल्कि पूरे बिहार के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
सबसे दुखद पहलू यह है कि इस जानलेवा बिमारी की चपेट में 400 छोटे स्कूली बच्चे और कई बच्चियां भी शामिल हैं। इन बच्चों को यह संक्रमण उनके माता-पिता से मिला है। सीतामढ़ी का ART (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) सेंटर अब राज्य में ‘हाईलोड सेंटर’ बन चुका है, यानी यह उन केंद्रों में से है जहां HIV के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी को छोड़नी होगी ये आदत’, जानें क्यों कांग्रेस सांसद पर भड़के गिरिराज, बोले- यही उनका लोकतंत्र
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



