रायपुर. राजधानी के शासकीय आयुष विश्वविद्यालय फार्मेसी संकाय के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मंगलवार को मुलाकात की. मंत्री से मुलाकात कर छात्रों ने फार्मेसी संकाय की पढ़ाई प्रारम्भ कराने की मांग की है.

छात्रों ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय के अंतर्गत दो फार्मेसी महाविद्यालय रायपुर और राजनांदगांव में पूर्व सरकार द्वारा खोला गया था. इसकी क्लासेस 2017 से प्रारंभ हुई थी. लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक सिर्फ एक ही सेमेस्टर की थ्योरी परीक्षा ही विश्वविद्यालय द्वारा कराया गया है. जबकि अभी तक तीन सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित हो जानी थी. इसके चलते 74 छात्रों का एक साल खराब हो चुका है. छात्रों ने बताया कि सभी भविष्य के लिए चिंतित है. महाविद्यालय में टीचर भी नहीं है. इसके जिम्मेदार पूर्व की सरकार और आयुष विश्विद्यालय है. प्रैक्टिकल न होने के चलते प्रैक्टिकल भी नहीं हो पाया है. जिसके चलते छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर समस्याएं रखी है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संबंध में कहा कि छात्रों ने की शिकायत प्राप्त हुई है. फार्मेसी के कई कॉलेजो में ऐसे दाखिले ले लिए जा रहे है जिसकी अनुमतियां अब नहीं रह गई है. हमने शिथिलीकरण की बात कही है. मुख्यमंत्री की ओर से भी एक जानकारी आई थी. लगातार ऐसी स्थिति बनी रही तो व्यवस्था बनाने के लिए रोक लगानी पड़ेगी.