सदफ हामिद, भोपाल। स्कूलों में बच्चों के कोरोना संक्रमित ( corona positive) होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ( Health Minister Prabhu Ram Choudhary) ने बेतुका बयान दिया है। बच्चों के संक्रमित होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रों के पैरेंट्स को ही जिम्मेदार बताया है। प्रभु राम चौधरी ने स्कूलों में संक्रमित हो रहे बच्चों के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घर के बड़े ही बच्चों को कोरोना संक्रमण दे रहे हैं। घर के बड़े लोग बाहर जाते हैं और बच्चे घरों में ही रहते हैं। इस तरह घर के बड़े ही बच्चों को कोरोना संक्रमित कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि बच्चे स्कूल में कोरोना संक्रमित नहीं हो रहे हैं। उनके पैरेंट्स ही उन्हें कोरोना संक्रमित कर रहे हैं। जबकि स्कूल बंद करने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीएम रोज़ समीक्षा कर रहे हैं। हैं जिला क्राइसिस कमेटी से बात करने के बाद सीएम आगे फैसला लेंगे।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती गिरफ्तार, आदिवासी परिवार के साथ धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप
मध्यप्रदेश में बुधवार को मिले 4 हजार कोरोना मरीज, तीन की मौत भी
मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) संक्रमण अब जानलेवा साबित होने लगा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें से जबलपुर और ग्वालियर समेत सागर में एक-एक कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं एमपी में बुधवार को कोरोना महाविस्फोट हुआ है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 हजार 31 कोरोना मरीज मिले है। प्रदेश में करीब 8 महीने बाद 4 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 17,659 पहुंच गई है। बुधवार को मिले कुल मरीजों से 2802 लोग कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 782 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए।
इसे भी पढ़ेः कोहरा बना कालः MP में हाईवे पर एक दूसरे भिड़ी 5 गाड़ियां, एक की मौत, कई घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus