शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कार्बाइड गन मामले में बड़ा एक्शन होगा। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि लगातार निगरानी रखी जाए, कहीं लापरवाही नहीं होना चाहिए।

दरअसल, गुरुवार को उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने कार्बाइड गन से घायल लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से चर्चा करते हुए राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि अवैध रूप से पटाखा निर्माण एवं विस्फोटक सामग्री रखने पर कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: MP में जानलेवा कार्बाइड पाइप गन पर प्रतिबंधः घायलों से मिले भोपाल कलेक्टर, देर रात 10 किलो कार्बाइड के साथ 1 और आरोपी गिरफ्तार, ग्वालियर में भी आदेश जारी

इसके अलावा उन्होंने डॉक्टर को निर्देश दिए है कि मरीजों को अच्छा इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा निरंतर निगरानी रखी जाए लापरवाही नहीं होना चाहिए। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना।

ये भी पढ़ें: रोशनी के पर्व में लापरवाही से छाया जीवन में अंधेरा! कहर बनकर टूटी देसी जुगाड़ से बनी कार्बाइड गन, 200 से ज्यादा लोगों की आंखों को पहुंचाया नुकसान

आपको बता दें कि प्रदेशभर में दीपावली के दौरान और बाद में कार्बाइड गनों से घायल होने के कई केस सामने आई है। प्रदेश में अब तक 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। आंखों की रोशनी प्रभावित होने के बाद राजधानी भोपाल और ग्वालियर में कार्बाइड गन इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H