सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में अंगदान के लिए जल्द ही नियम कानून बनाया जाएगा. जिससे एक मरता व्यक्ति कई लोगों को जीवन दान दे सके. इसके लिए एक कमेटी गठित कर कानून को लेकर रणनीति बनाई. यह बैठक डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन कार्यालय में हुई है. जिसमें डीएमई समेत तमाम बड़े अस्पतालों के अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश में अंगदान के लिए नियम क़ानून होगा और इसे धरातल पर उतारा जाएगा. इसके लिए दिन निर्धारित नहीं कर सकते, क्योंकि सरकारी काम और उसकी गति के लिए कुछ नहीं कहा जा सकता है. साल ढेड़ साल पहले एक कार्यक्रम में सीएम के साथ शामिल हुए थे, वहां घोषणा किए थे की पंद्रह दिन में योजना लागू हो जाएगा. आज इतने माह हो गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब इस योजना को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक भी हो रही है.