सुप्रिया पाण्डेय रायपुर। कोरोना को लेकर राज्य सरकार की तैयारी पर भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कड़ा जबाव दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से राज्य को एक वेंटिलेटर तक नहीं मिला है. जांच के लिए उपलब्ध कराए गए टेस्ट किट भी वापस मंगाने पड़े हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शुक्रवार को पंचायत विभाग की बैठक लेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत विभाग की बैठक होगी. जिला पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य औऱ जनपद सदस्य के साथ बैठक ली जाएगी. कोरोना को लेकर संगठित तौर पर काम किया जाए जिसकी जो जिम्मेदारी है, वो उसमें ही सहयोग करें, इस पर चर्चा की जाएगी.
भाजपा का आरोप की राज्य का कोरोना को लेकर कोई प्रयास नहीं इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आंकडे ही देख लीजिए. क्या एक भी वेंटिलेटर मरीज को केंद्र सरकार की तरफ से मिला. केंद्र की तैयारी और क्षमता नहीं है. कमी इस बात की है कि जब दिसंबर में चालू हुआ तो अब मई में जाकर कुछ समान देने की बात आ रही है. रेपिड टेस्टिंग किट राज्य के लिए केंद्र ने 4800 सप्लाई किये थे, उसे भी वापस लेना पड़ा.
छत्तीसगढ़ में मजदूरों के आने के सिलसिले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मै सन्तुष्ट हूं कि कमी नहीं रहेगी. स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर तैयारी कर ली है, गृह विभाग के डायरेक्शन कलेक्टर के पास चले गए हैं. सबके नाम की सूची है जितने आएंगे बस उस नाम पर टिक किया जाएगा. जांच के लिए रैपिड किट पर्याप्त है, लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट किट 2000 ही है.
मंत्री ने कहा कि अगर बड़ी संख्या में लोग आए तो हम उसके लिए तैयार नहीं है. आरटीपीसीआर टेस्ट यदि होते हैं तो 200 प्रतिदिन के माध्यम से होगी तो हम तैयार है.