सत्यपाल राजपूत, रायपुर. दिल्ली के फार्मूले पर रायपुर शहर को कोरोना वायरस से सेनिटाइज करने का फैसला नगर निगम रायपुर ने लिया है. इस फैसले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नगर निगम को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सेनिटाइज करने से पहले द्रव्य कारगर है या नहीं, इसका मेयर को पहले परीक्षण कराना चाहिए. निगम के पास इतने संसाधन नही होंगे की सभी जगहों को सेनेटाइज किया जाए. छत्तीसगढ़ छोड़ दीजिए पूरे रायपुर शहर को ही सेनेटाइज नहीं किया जा सकता ये सीमित सप्लाई में है. इसके साथ ही यदि यह खरीदने योग्य है तो इसका छिड़काव हो तब ही लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
गौरतलब है कि रायपुर महापौर एजाज ढेबर की पहल पर दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम रायपुर पहुंची है जो शहर के सार्वजनिक स्थानों पर एक ऐसे द्रव्य का छिड़काव करेगी जो हवा में मौजूद सूक्ष्मजीव को नष्ट कर सकते हैं. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस से बचने इस द्रव्य का छिड़काव दिल्ली में किया जा रहा है. राजधानी में इस द्रव्य के छिड़काव आज से किया जाएगा. हर दिन 4 घंटा छिड़काव होगा, इसके लिए 98 लाख का खर्च होगा.
बता दें कि डब्लूएचओ कोरोना वायरस का समुचित इलाज नहीं ढूंढ पाया है, लेकिन सावधानी से इसे रोकने का उपाय बताया है. ऐसे में जनता के लगभग एक करोड़ रुपए को हवा में उड़ेलना कितना सार्थक होगा ये समय ही तय करेगा.