अंबिकापुर/ मुंगेली। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचे. यहां वे नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर शिशु संरक्षण महीना के अंतर्गत पिलाए जाने वाले विटामिन ए की दवा कार्यक्रम में शामिल हुए. ये हर साल मनाया जाता है, जिसमें 6 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है.

नवापारा स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बच्चों को अपने हाथों से विटामिन ए की दवा पिलाई व उपहार के तौर पर बच्चों को चॉकलेट भी बांटे. इस दौरान अंबिकापुर नगर निगम के महापौर अजय तिर्की, जितेंद्र मिश्रा, बालकृष्ण पाठक, प्रमोद चौधरी, पार्षद गुड्डू मेरा सहित स्वास्थ्य अमले के उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

एक्सपायर ग्लूकोज मामले की होगी जांच, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई

मंत्री टीएस सिंहदेव अल्प प्रवास के दौरान निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुंगेली के पथरिया पहुंचे. वे जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा के निज आवास में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ढाई -ढाई साल के फार्मूले को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि 1 जनवरी से यह चर्चा समाप्त हो गई है. इस पर अब कोई चर्चा शेष नहीं है.

राजधानी के अंबेडकर अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ हुई लापरवाही और शिशु की मौत पर उन्होंने कहा कि एक्सपायर ग्लूकोज  चढ़ाए जाने की बात सामने आ रही है. इस पूरे मामले की जांच होगी और जांच के बाद कार्रवाई जरूर होगी. इसके अलावा पूरे अस्पताल में एक्सपायरी दवाओं को लेकर भी जांच की जाएगी.

कोरोना वैक्सिनेशन के साइड इफ़ेक्ट को लेकर बोले कि प्रदेश में वैक्सीन लगवाने को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही थी जो कि अब सामान्य है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी कोरोना टीका लगवा रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक सिर्फ कोरोना साइड इफ़ेक्ट का कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है. 6 केस है जो कि सामान्य है.

धान खरीदी मुद्दे को लेकर भाजपा के लगातार प्रदर्शन को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए गए फैसले किसी को बताने की जरूरत नहीं है. भाजपा केवल अफवाह फैलाने में लगी है. उनका तर्क है कि कुछ हुआ नहीं, ताकि लोग उनके झांसे में आ जाए और ये समझे कि कुछ हुआ नहीं. जबकि राज्य की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल के अगुवाई में प्रदेश में किस तरीके से विकास की गाथा लिख रही है सबको पता है.

रोजगार सहायक सचिव एवं अन्य कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने को लेकर कहा कि हमने अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों के हित के लिए जो वायदे किए थे उसे हम भूले नहीं है और ना ही छूटा है. अभी सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उचित समय नहीं है.