रामकुमार यादव, अंबिकापुर। अंबिकापुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन की गुणवत्ता व काम की गति को देखने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अगस्त-सितंबर माह तक निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया.

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन के निरीक्षण से पहले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने भवन के ही एक कमरे में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और कार्य की गति को लेकर सवाल किए और जरूरी निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने काम की गति को तेज करते हुए गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने को कहा. इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर व कर्मचारी मौजूद रहे.

बता दें कि अंबिकापुर में 336 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण किया जा रहा है. मार्च 2019 में शुरू हुए कार्य को ठेका कंपनी डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 24 महीने के दौरान पूर्ण करना है. भवन निर्माण की सारी कवायद इसी साल पूरी हो जाए इसकी कवायद की जा रही है. भवन निर्माण पूर्ण होने के साथ ही स्टाफ की नियुक्ति के साथ मान्यता संबंधी कवायद पूरी करनी है.