रायपुर। कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सदन में बयान दिया कि कोरोना का नया वायरस 70 फ़ीसदी ज़्यादा खतरनाक है. केंद्र सरकार की एसओपी सभी जिलों में लागू करने निर्देश जारी किए गए हैं. यूके से लौटने वाले यात्रियों की राज्यवार सूची केंद्र साझा कर रहा है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पहले भी बहुत से लोगों ने विदेश दौरे की जानकारी छिपाई थी. कलेक्टरों को निर्देश देना ही पर्याप्त नहीं है. विदेश दौरे से लौटने वालों की जानकारी देने के लिए विज्ञापन दिए जाने की ज़रूरत है. वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी जो वायरस आया है ये ज़्यादा खतरनाक है. आख़िर सरकार की क्या कार्ययोजना है? 31 दिसम्बर भी आ रहा है. इसे लेकर क्या निर्देश तय किए गए हैं?
बता दें कि बुधवार को जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मुद्दा सदन में उठाया था. जिसके बाद आज स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में जवाब दिया है.