रामकुमार यादव, अंबिकापुर। कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढती संख्या के बीच ट्रेन सेवा शुरू किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे जल्दबाजी में उठाया गया कदम निरुपित किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा हैं, ऐसे में ट्रेन में सफर करना किसी भी तरीके से सुरक्षित नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बीते चार दिनों से सरगुजा प्रवास पर हैं. इस अवसर पर मीडिया ने जब उनसे दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन सेवा शुरू किए जाने के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने इसे जल्दबाजी में शुरू की गई सेवा बताते हुए कहा कि ट्रेन मेंसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना लगभग नामुमकिन सा है. उन्होंने कहा कि ट्रेन में महज 2 से 4 फुट की दूरी पर लोग रह सकते है, जबकि महामारी के दौर में कि कम से कम 6 फुट की दूरी रखना अनिवार्य है. ऐसे में ट्रेन के सफर में लगातार लोगों को एक-दूसरे के संपर्क में में घंटों रहना पड़ेगा. खैर, अब तो ट्रेन चल चुकी है. अब यह है कि लोगों की सुरक्षा पर रेलवे को ज्यादा ध्यान देना होगा.