सत्या राजपूत रायपुर। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों से आए लोग ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस वायरस को क्वारेंटाइन सेंटरों से घर तक नहीं पहुंचने देंगे. यह बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विभागीय बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में कही.
मंत्री सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में क्वारेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था पर बैठक हुई. 28 जिलों में से कुछ जिलों में संख्या ज्यादा है. कवर्धा, राजनांदगांव, जांजगीर जैसे जिलों में बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से लोग आए हैं.
उन्होंने कहा कि करीब एक लाख लोग वापस जा चुके हैं. एक से डेढ़ लाख लोगों की आने की जानकारी मिली है. जल्द टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है. क्वारेंटाइन सेंटरों से आने के बाद 10 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना है.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार 70 हजार PPE किट उपलब्ध करा रही है. एम्स के लिए 50 हजार किट आ रहे हैं. राज्य के लिए 20 हजार किट मिलने जा रही है. PPE किट के लिए केंद्र सरकार सहयोग कर रही है.
सिंहदेव ने पंचायत विभाग भी बैठक की जिक्र करते हुए बताया कि मनरेगा के तहत 200 दिन का रोजगार मिलेगा. आज 23 लाख से अधिक लोग मनरेगा के तहत काम कर रहे है. 704 नए पंचायत भवनों को 2 अक्टूबर तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जॉब कार्ड बानने की मांग हो रही है.