रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद को अपने ही बंगले में क्वारेंटाइन कर लिया है. मुंबई से लौटने के बाद ऐहतियातन उन्होंने खुद ही यह कदम उठाया है. आप भी सोच रहे होंगे कि स्वास्थ्य मंत्री इस दौरान अपने घर में क्या कर रहे होंगे? प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और वे अपने बंगले पर हैं?
अगर आप ऐसा सोच रहे होंगे तो ये बिल्कुल गलत है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अपने बंगले पर हैं जरुर, लेकिन वो प्रदेश के हालात पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. इस दौरान सिंहदेव सुबह से लेकर रात तक कहीं एम्स के डॉक्टरों और डायरेक्टर से अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल और उनके इलाज के लिए बात करते हैं. रविवार को भी सिंहदेव AIMS डायरेक्टर नितिन नागरकर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे थे.
इसके साथ ही आज स्वास्थ्य मंत्री ने प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, स्वास्थ्य सचिव निहारिका सिंह, स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़, मिशन संचालक प्रियंका शुक्ला और अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक विनीत जैन से भी बात की. उन्होंने कुछ फ्लैट्स को आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश भी दिए.
तो कहीं वे स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर उठाए जा रहे कदमों को लेकर लंबी मीटिंग करते हैं. तो कहीं अन्य जिलों के अधिकारियों से बात कर वे जानकारी लेकर दिशा निर्देश देते हैं. इसी तरह वे सुबह से लेकर शाम तक स्वास्थ्य विभाग के सारे अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के संपर्क में रहते हैं.
टी एस सिंहदेव पिछले दिनों मुंबई प्रवास से रायपुर लौटे थे. चूंकि कोरोना वायरस संक्रमण के बीच उनकी यह यात्रा थी, लिहाजा एहतियात के तौर पर वह खुद से ही सेल्फ क्वारंटाइन पर चले गए थे.
देखिए वीडियो-