रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज अपने सिविल लाइन्स स्थित निवास पर वासुदेव हॉस्पिटल डंगनिया रायपुर के लिए तपस्या सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन कर प्रदेशवासियों को समर्पित की. उन्होंने इस एम्बुलेंस सेवा को जन-जन के लिए लाभकारी होने की कामना करते हुए इसे लोकसेवा में समर्पित किया.
इस अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय व युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.