रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 15 जनवरी से शुरू होने वाले महाव्यापी मलेरियामुक्त बस्तर अभियान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वे बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में 10 जनवरी को संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों और मलेरिया अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश देंगे. वे अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और महारानी अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लेंगे.
टीएस सिंहदेव शुक्रवार को सुबह 8:05 बजे अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस से अंबिकापुर से रायपुर पहुंचेंगे. वे सवेरे साढ़े 10 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होकर साढ़े 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. वे साढ़े 12 बजे तक जगदलपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री वहां दोपहर एक बजे से सवा दो बजे तक बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के कलेक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मलेरियामुक्त बस्तर अभियान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वे दोपहर तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक महारानी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे. सिंहदेव शाम चार बजे जगदलपुर से हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वे शाम पांच बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे.