दंतेवाड़ा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को जनसंपर्क, छत्तीसगढ दौरे और विभागीय समीक्षा के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे. जहां कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. सिंहदेव हेलीपेड से सीधे मां दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस दौरान मंत्री ने मंदिर परिसर में कई लोगों से मुलाकात की. साथ ही वहीं संचालित दुकानों के संचालकों से जानकारियां ली.
सिंहदेव ने मंदिर परिसर में प्रसाद की थाली बेचने वाली महिलाओं से चर्चा की. सिंहदेव ने उनसे सामानों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने महिलाओं से सामान में लगने वाली लागत और बचत से संबंधित भी चर्चा की.
मरीजों से ली सुविधाओं की जानकारी
मंदिर में दर्शन के बाद सिंहदेव सीधे जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां भर्ती मरीजों समेत उनके परिजनों से भी बातचीत की. इस दौरान एक मरीज के दिव्यांग परिजन ने सिंहदेव को दवा ना मिलने की समस्या के बारे में बताया. जिसके बाद सिंहदेव मरीज को देखने पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टरों से मरीज को तत्काल सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी दौरा शुरू, इस गांव में सबसे पहले उतरा उड़नखटोला, कहा- अच्छा काम करने वाले को दूंगा शाबाशी…
दवाओं की उपलब्धता की ली जानकारी
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता और उनकी एक्सपायरी डेट को लेकर भी पूरी जानकारी ली. बता दें कि मंत्री सिंहदेव इन दिनों जनसंपर्क और विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरा कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें