रायपुर। न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी पर इस्तीफे देने की खबर चलाए जाने के साथ ही प्रदेश की सियासत में उबाल आ गई है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट के जरिए चैनल को कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि टीआरपी के लिए आपकी भूख तथ्यों को नहीं बदलेगी.
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि @Republic TV का ज़बरदस्त झूठ और प्रचार जारी है. उनका एकमात्र उद्देश्य फर्जी खबरें फैलाना और @INCIndia के खिलाफ अफवाह फैलाना है. मैं दोहराता हूं, कांग्रेस मेरे खून में है. मैं इस विचारधारा को कभी नहीं छोड़ूंगा, भले ही मेरे 100 जन्म हों.
ये है आर भारत की वो खबर, जिससे मचा है बवाल
.@republic TV का उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ झूठी खबरें दिखाना और अफवाहें फैलाना है।
मैंने पहले बहुत बार कहा है और फिर कहूंगा — कांग्रेस मेरे खून में है। अगर मेरे 100 जन्म भी हुए, तब भी मैं इस विचारधारा को नहीं छोडूंगा।
आपकी टीआरपी की भूख इस सत्य को नहीं बदल सकती।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) August 7, 2021