रायपुर. कोरोना वायरस से बचने मास्क और हैंड सैनिटायजर का उपयोग करने की सलाह डॉक्टरों ने दी है. इसके बाद से मेडिकल स्टोर्स में इसकी मांग बढ़ गई है. जिसका फायदा मेडिकल स्टोर्स वाले उठा रहे हैं. ग्राहकों से अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ज्यादा वसूला जा रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम ने स्टिंग कर मामले का खुलासा किया है.
खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने औषधि नियंत्रक विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. सिंहदेव ने निर्देश दिया कि मास्क और हैंड सैनिटायजर के कालाबाजारी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए. गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए. मंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने राजधानी के विभिन्न मेडकल स्टोर्स और गोदामों पर छापा मारा. मेडिकल वालों को चेतावनी दी गई कि ग्राहकों से यदि अधिक दाम वसूला जाता है तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विभागीय अमले ने टीम ने बीजी ट्रेडर्स, श्री लक्ष्मी सर्जिकल एवं मेडिकल कॉम्पलेक्स के आधा दर्जन थोक मेडिकल शॉप पहुंचकर मास्क और सैनिटाइजर का लिया सैंपल लिया. अधिकारियों ने इस कार्रवाई को लेकर जल्द खुलासा करने की बात कही है.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते दहशत के बीच मेडिकल स्टोर में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की बेतहाशा कीमत लिए जाने की शिकायत पर शनिवार सुबह लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने राजधानी के करीबन 30 मेडिकल स्टोर में जाकर पड़ताल की थी, जिसमें सभी दुकानों में मास्क और हैंड सेनिटाइजर ओवर रेट में बिक्री की जा रही थी.
इस ऐसे वक्त में मेडिकल स्टोर संचालक कर रहे हैं जब केंद्र सरकार ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु में शामिल करते हुए इसकी कालाबाजारी किए जाने पर सात साल की सजा मुकर्रर कर दी है. लेकिन औषधि प्रशासन नियंत्रक विभाग की निष्क्रियता की वजह से मेडिकल स्टोर संचालक अपने हिसाब से तय कीमत पर बिक्री कर रहे हैं.