सत्यपाल सिंह,रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अचानक मेकाहारा अस्पताल के कोविड-19 सेंटर पर पहुंच गए, जहां उन्होंने कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत मिली थी कि अलग से बनाए जा रहे कोरोना वार्ड का काम रूका हुआ है. जिसके बाद औचक निरीक्षण में शिकायत सही पाया गया. जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने काम नहीं रोकने का भरोसा दिया था. आगे अधिकारियों से बातचीत की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कहा कि मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल में आईसीयू तैयार नहीं होने की शिकायत मिली थी. अस्पताल में कोविड बेड अधूरा है, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, मॉनिटर, हॉस्पिटल के मापदण्ड अनुरूप तैयार करना था, लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ है. अस्पताल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि काम रुका हुआ है, जबकि अभी तक पूरा हो जाना था.

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भरोसा दिया था कि पैसे की वजह से काम नहीं रोका जाएगा. कार्य पूरा होने के बाद भुगतान कराने की बात कही गई थी, लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. आगे अधिकारियों से बातचीत कर पता किया जाएगा कि किस वजह से काम रोका गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी ज्यादा मरीज नहीं है, इसलिए जरूरत के हिसाबसे बेड हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं. बता दें कि मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल में 120 आईसीयू बेड समेत 500 बेड तैयार है. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है. इसका खुलासा औचक निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने किया है.