रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी के  वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके आकस्मिक निधन पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

उन्होंने कर ट्वीट कर लिखा कि पत्रकार रविकांत कौशिक बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाते रहे हैं. कौशक जी एक ईमानदार सकारात्मक पत्रकारिता की मिसाल रहे हैं. वे मेरे पारिवारिक सदस्य की तरह थे.उनका जाना छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं  ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे, और शोक संतप्त परिवारजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

 

बता दें कि कल रविवार की रात राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया था. जहां उनका निधन हो गया.

आज सोमवार को उनके पार्थिव देह का अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे उनके गृह ग्राम कोमा में किया जाएगा. जो खल्लारी जिला महासमुंद से 3 किलोमीटर दूर है.पार्थिव देह को नारायणा हॉस्पिटल देवेंद्र नगर से कुछ देर बाद पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा और पोस्टमार्टम के बाद सीधे उनके गृह ग्राम कोमा ले जाया जायेगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.