रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14 नए पाॅजिटिव केस सामने आने के बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने यह माना है कि एक बड़ी चुनौती से लड़ने सबको तैयार रहना होगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए जारी अपने संदेश में कहा है कि यह एक बड़े संघर्ष की शुरूआत का दिन है. आज यह प्रारंभ हो गया है. सबको एकजुट होकर इसका सामना करना होगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बात की ही चिंता थी. छत्तीसगढ़ के ऐसे लोग जो काम पर बाहर गए थे, उनके लौटने के बाद परीक्षण किया गया था. देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रमिकों में से 14 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से कबीरधाम जिले से छह और दुर्ग जिले से आठ केस हैं. उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से यही कहूंगा कि यह वक्त हौसला बनाए रखने का है. यह एक बड़ा संघर्ष हैं. हम सबको एक साथ रहकर इस चुनौती का सामना करना है.
टी एस सिंहदेव ने कहा कि अभी और बहुत से लोगों को आना है. जितनी व्यवस्था शासन की ओर से संभव होगी, हम उसकी तैयारी कर रहे हैं. हम प्रयास करेंगे कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों को निराश नहीं करें. इस स्थिति को हम मिलकर पार पाएंगे. आप सब संतुलन बनाए रखिएगा. निराश मत होइएगा. इस संघर्ष के सहभागी बनिएगा.