नई दिल्ली। दिल्ली के कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य मंत्री सत्येद्र जैन की हालत और बिगड़ गई है. स्थिति को देखते हुए उन्हें दूसरे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के प्लाज्मा ट्रीटमेंट पर विचार किया जा रहा है.
सत्येंद्र जैन की बिगड़ती हालत की जानकारी मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. इसके पहले सत्येंद्र जैन ने बुधवार को ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी, इसके पहले उन्हें मंगलवार को उपचार के लिए दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.
केवल सत्येंद्र जैन ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की विधायक अतिशी और दो अन्य नेता भी सांस की बीमारी से लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार अक्षय मराठे और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार अभिनंदिता माथुर भी बुधवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं पिछले सप्ताह स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुखार और गले में तकलीफ के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी.