नई दिल्ली। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से Co-WIN पोर्टल से डेटा चोरी होने की खबरों के बीच स्पष्ट किया है कि डेटा गोपनीयता के सुरक्षा उपायों के साथ पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित है. डेटा उल्लंघन की सभी रिपोर्ट बिना किसी आधार के और शरारतपूर्ण प्रकृति की हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने CERT-In से इस मुद्दे को देखने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है.

केंद्रीय राज्य मंत्री, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि सोशल मीडिया पर रिपोर्ट किए गए कुछ कथित काउइन डेटा उल्लंघनों के संदर्भ में IndianCERT ने इसकी समीक्षा की है. एक टेलीग्राम बॉट फोन नंबरों की एंट्री पर Co-WIN ऐप की डिटेल्स दिखा रहा था. बॉट द्वारा खतरनाक एक्टर डेटाबेस से एक्सेस किया गया था. जो पूर्व में चुराए गए डाटा नजर आतेहैं. ऐसा नहीं लगता कि Co-WIN ऐप या डेटाबेस का सीधे तौर पर उल्लंघन किया गया है.