अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले में सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक मशीनों से सुसज्जित आरोग्य ब्लड बैंक का रविवार को शुभारंभ हुआ. इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
सर्जन डॉ. प्रमोद तिवारी ने फीता काटकर आरोग्य ब्लड बैंक का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता शैलेषनितिन त्रिवेदी सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शामिल थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिले मे ब्लडबैंक की नितांत आवश्यकता थी, जिसे आज पूरा किया गया है. एक खून ही है, जिसे विज्ञान आज तक नहीं बना पाया है.
उन्होंने कहा कि खून की कमी से लोगों की जान भी चली जाती है, जिसके लिए आवश्यक है कि लोग रक्तदान करें. आरोग्य ब्लड बैंक के डॉ. मुदित मिश्रा ने बताया कि यह आधुनिक मशीनों से सुसज्जित ब्लड बैंक है. मरीजों को अब ब्लड के साथ ही प्लास्मा. प्लेट्स के लिए भटकना नहीं पडे़गा. ब्लड बैंक में पूरी सुविधा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Big News: क्रूज ड्रग्स पार्टी: शाहरुख के बेटे आर्यन खान से NCB कर रही है पूछताछ
रक्तदान करने वाली महिला अर्चना पांडे ने कहा यह भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से महिलाओं मे रक्त की कमी हो जाती है. यह सही नही है और इसी बात को लेकर आज हम लोग रक्तदान कर रहे हैं. इस अवसर पर रक्तदान करने वालों ने सेल्फी भी ली.
Read more : CM Baghel Appointed as Senior Observer for the Assembly Elections
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक