अमेठी. भारतीय रेल की व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है. ट्रेन के जनरल डिब्बे की बात करें तो यहां बैठकर सफर करना मतलब जिंदगी और मौत के बीच जूझना है. सभी जनरल डिब्बे ठसाठस भरे रहते हैं. बिहार से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में तीन यात्रियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. रेलवे पुलिस इलाज के लिए जगदीशपुर अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल पहुंचने पर तीन यात्रियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक साथ तीन रेल यात्रियों की मौत हो गई पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रथमदृष्टतया मौत की वजह अत्यधिक गर्मी होना बताया जा रहा है. तीनों मृतक बिहार और वाराणसी के हैं. परिजनों को सूचना देने के बाद रेलवे पुलिस कार्यवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – वाटर पार्क में बैंक मैनेजर की मौत: वाटर स्लाइडिंग करते तोड़ा दम, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
एक मृतक की पहचान राजेंद्र पटेल (58) सन वर्षा चौबेपुर वाराणसी के रूप में हुई. दूसरे मृतक की पहचान बिहार के नालंदा निवासी के रूप में हुई. जबकि तीसरे की पहचान शेखपुरा जिले के गंगौर कोटवा निवासी सीताराम वर्मा के रूप में हुई. रेलवे पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेजा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक