हर्षराज गुप्ता,पन्ना। मध्यप्रदेश( Madhya Pradesh) के पन्ना(Panna) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां विक्रमपुर के शासकीय माध्यमिक शाला में दूषित भोजन करने के बाद लगभग 40 बच्चे बीमार हो गए। जिसमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

खत्म, टाटा, बाय-बाय…: नारायण त्रिपाठी के कट आउट को पटाखा से उड़ाया, वीडियो वायरल, समर्थकों में गुस्सा

ये मामला अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम विक्रमपुर के शासकीय माध्यमिक शाला का है। जहां दूषित भोजन करने के बाद लगभग 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके 15 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में भर्ती कराया गया। वहीं 3 बच्चों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया।

देसी टॉक कवि सम्मेलन टैलेंट हंट : उभरते कवियों के लिए सुनहरा अवसर, नामचीन कवियों के साथ साझा करेंगे मंच, जानिए पंजीयन की पूरी प्रक्रिया…

वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। बतादें कि परिजनों ने शासकीय माध्यमिक शाला पर लापरवाही के साथ कई गंभीर आरोप लगाएं। फिलहाल इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus