मथुरा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी के मथुरा दौरे पर हैं. आज राजनाथ सिंह सुबह आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में योगाभ्यास किया. इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि राजनाथ सिंह के ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनके ड्राइव को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराना पड़ा.

दरअसल, केंद्रीय रक्षा मंत्री दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे हैं. आज वे योगा के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां से वे सुबह 11.30 बजे बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे. इधर, उनके ड्राइवर कि अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें मथुरा के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि ड्राइवर प्रवीण की तेज गर्मी से अचानक तबियत खराब हो गई. प्रवीण को घबराहट हो रही थी और 101 डिग्री सेल्सियस बुखार था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. यहां दो डॉक्टरों की टीम डॉक्टर देवेंद्र शर्मा डॉक्टर संजय कुमार उनका इलाज कर रहे हैं.

डॉ. देवेंद्र शर्मा और डॉ. देवेंद्र मोहन का कहना है कि उनको 100 की बुखार और घबराहट की स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया. अब उनके स्वास्थ्य सुधार है. थकान के कारण ये सब हुआ। अब ड्राइवर की पल्स और बीपी सामान्य है. बुखार भी उतर गया है. दवाई दी जा रही है.

परिवार के साथ धरने पर बैठी रेप पीड़िता, कहा- आरोपियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, बचाने में लगी है पुलिस

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m