पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत में अभी तक कोई सुधार नहीं आया है. लालू इस समय रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती हैं जहां उनका उपचार चल रहा है. आरजेडी विधायक रेखा देवी लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची और उनके स्वास्थय के बारे में जाना.

उन्होंने बताया कि उनकी स्वास्थ्य की स्थिति खराब है. वह न तो बैठने में सक्षम हैं और न ही खुद खड़ा हो सकते हैं. उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. लालू का उपचार कर रहे डॉ प्रसाद ने कहा कि वह न तो देवी की टिप्पणी से इंकार कर सकते हैं और न ही पुष्टि कर सकते हैं. उन्होंने कहा, तथ्य यह है कि लालू प्रसाद की स्थिति पिछले पांच दिनों में खराब हो गई है क्योंकि उनके दाहिने घुटने के पीछे घाव है.

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू ने शुक्रवार सुबह डॉक्टरों से बेचैनी, चक्कर आने और सीने में दर्द होने की शिकायत की थी. इसके बाद बाहर से तुरंत स्पेशल डॉक्टरों की टीम को उनके इलाज के लिए बुलाया गया है. उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनका ब्लड शुगर लेवल कुछ बढ़ गया है. बता दें कि अभी तक उनका इलाज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के पेइंग वार्ड में चल रहा था.

डॉक्टर्स का कहना है कि लालू शुगर और इन्फेक्शन के साथ साथ कई अन्य बिमारियों से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से उनका शरीर बिमारियों से लड़ने में साथ नहीं दे रहा है. अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. ब्लड शुगर लेवल बढ़कर 190 पर पहुंचा गया है. इसे कंट्रोल करने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें दो तरह के एंटीबायोटिक्स देना शुरू कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे. उन्हें इलाज के लिए रांची हाईकोर्ट से 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत मिली है. 16 मई को लालू के बेल बॉन्ड की प्रक्रिया को पूरा किया गया था. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं. उन्हें किडनी स्टोन, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज है.