Greater Noida. ग्रेटर नोएडा के एक हॉस्टल में खाना खाने के बाद 200 से अधिक छात्रों की तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ने के बाद आफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में छात्रों को कई अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड के हॉस्टल में रह रहे 200 से अधिक छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. इसके बाद पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. इस मामले योगी सरकार ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है. तबीयत बिगड़ने के बाद छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कई छात्रों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – 8 साल की मासूम से युवक ने किया रेप, इलाज के लिए चक्कर लगाते रहे परिजन, मामला दर्ज करने से बचती रही पुलिस
वहीं कुछ का उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है, फूड विभाग को जानकारी दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि छात्रों की संख्या 200 से अधिक है. दर्जनों छात्रों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. फूड विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है, उनकी टीम खाने की जांच के लिए पहुंच रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक