दिल्ली. यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी की तबियत गुरुवार की रात अचानक खराब हो गई. वे इस समय शिमला में हैं. खास बात ये है कि हिमांचल में सोनिया की बेटी प्रियंका गांधी ने मकान बनवाया है जहां अक्सर छुट्टियां मनाने सोनिया भी जाती रहती हैं.
सोनिया गांधी की तबियत खराब होने की जानकारी मिलते ही नजदीकी चंडीगढ़ पीजीआई को अलर्ट कर दिया गया है. माना जा रहा है कि तबियत में सुधार न होने पर सोनिया को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया जा सकता है.
सोनिया की बीमारी की खबर लगते ही पीजीआई में इमरजेंसी डाक्टर औऱ अन्य स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. अस्पताल प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक सोनिया अपनी बेटी प्रियंका वाड्रा के साथ शिमला शहर से 13 कलोमीटर स्थित छराबड़ा के एक होटल वाइल्ड फ्लावर हाल में ठहरी थीं. जहां उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई.
सोनिया गांधी की तबियत खराब होने की सूचना मिलते ही पूरे राज्य का प्रशासन हरकत में आ गया. आनन-फानन में शिमला के सबसे नजदीक स्थित चंडीगढ़ पीजीआई को निर्देश दिया गया है कि वो अपने यहां सभी इमरजेंसी सुविधाएं अलर्ट मोड में रखे क्योंकि किसी भी समय सोनिया गांधी को पीजीआई लाया जा सकता है. वैसे ये कनफर्म नहीं है कि उन्हें पीजीआई ही ले जाया जाएगा लेकिन एहतियातन प्रशासन ने सारे कदम उठा रखे हैं.
मामला देश की हाई प्रोफाइल लीडर से जुड़ा होने के कारण जिला औऱ राज्य प्रशासन किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है. सूत्रों के मुताबिक यदि जरूरत पड़ी तो सोनिया के लिए एयर एंबुलेंस का बी इंतजाम किया जा सकता है.